स्कूल की छात्राओं ने जानी 181 वन स्टॅाप सेंटर लखनऊ की कार्यप्रणाली
लखनऊ। राजधानी में राष्ट्रीय महिला समानता दिवस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में वन स्टॉप सेंटर लखनऊ एवं गैर सरकारी संगठन ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एण्ड चाईल्ड व एच.सी.एल फाउंडेशन के सहयोग से उच्च प्राथमिक विद्यालय, अमराही छावनी, सेमरा/चिनहट की लगभग 40 छात्राओं ने 181 वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण कर यहां की कार्यप्रणाली को जाना। मनो समाजिक परमार्शदाता सोनल श्रीवस्तव व केन्द्र की टीम द्वारा छात्राओं को काउंसलिंग सेंटर, महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी, पैरामेडिकल, केस वर्कर रूम व अल्पावास का भ्रमण कराया गया तथा उसके कार्यों के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्क्वाड्रन लीडर/पर्वतारोही तुलिका रानी उपस्थित रही। स्क्वाड्रन लीडर ने बच्चों को बताया कि जीवन में आने वाली कठिन परिस्थितियों से कैसे सामना किया जाये। उन्होने बताया कि जीवन में अपना लक्ष्य कैसे निर्धारित करें। उन्होने बच्चों को अपने मुकाम व सफलता के विषय में भी बताया तथा छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें भी दी। 181 वन स्टॉप सेंटर लखनऊ की सेंटर मैनेजर अर्चना सिंह ने विद्यालय की समस्त छात्राओं को बताया कि वह कभी भी संकट की घड़ी में हों, तो टोल फ्री नंबर 181 या 112 डॉयल कर हमसे (वन स्टॉप सेंटर से जुड़ सकती हैं। इसके अतिरिक्त सीयूजी नंबर 8081622626, 8765426608 पर सम्पर्क कर सकती हैं। उन्होने बताया कि वन स्टॉप सेंटर आपके लिये सदैव सेवा में तत्पर है। इस कार्यक्रम में अनामिका सिंह व उनकी टीम के साथ जुड़े समस्त विद्यालय की शिक्षिका उपस्थित रही।



