विद्यालय मर्जर के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया जोरदार प्रदर्शन, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में भारी संख्या में जुटे शिक्षक
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 28 जून 2025
उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग और मर्जर के फैसले के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जिले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक जुटे और जिला पंचायत स्थित टीन शेड में विरोध सभा कर सरकार के इस फैसले को शिक्षा अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन बताया।
सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार शिक्षा के अधिकार को कमजोर कर रही है। नजदीकी विद्यालयों को बंद करना छात्रों, विशेषकर बालिकाओं और दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा की राह में रोड़ा बन जाएगा। यह मर्जर नीति ग्रामीण और वंचित वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा से अलग कर देगी।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो परिषदीय स्कूलों का मर्जर किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ये स्कूल खुलेआम संचालित हो रहे हैं जबकि प्रशासन सिर्फ कागजों पर आदेश पारित कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेता है।
सभा के बाद शिक्षकों ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में 16 जून 2025 को जारी शासनादेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने, विद्यालयों को बंद न करने, छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती, हर स्कूल में प्रधानाध्यापक की अनिवार्य नियुक्ति, गैर-शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने, और अवैध मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने जैसी प्रमुख मांगें रखी गईं।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि एक किलोमीटर की परिधि में चल रहे निजी विद्यालयों की मान्यता की जांच कर कार्रवाई की जाए और दोषी अधिकारियों पर कठोर कदम उठाया जाए। साथ ही छात्रों के आधार और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को आसान किया जाए।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि कम छात्र संख्या को मापदंड बनाकर स्कूल मर्जर करना केवल आंकड़ों का खेल है, जो ग्रामीण और निर्धन तबके के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। इस नीति से ड्रॉपआउट की संख्या में इजाफा होगा और लड़कियों की शिक्षा विशेष रूप से प्रभावित होगी।
इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी यशवंत पांडे, जिला मंत्री उमाशंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष डॉ. अखिलेश शुक्ला, संयुक्त मंत्री बलवंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरुण शुक्ल, अश्वनी शुक्ला, कुलदीप पाठक, अवनीश पांडेय, अंगद प्रसाद, अनिल सिंह, शैलेश मिश्रा, मुरली मनोहर शुक्ला, देवेंद्र सिंह, विपिन सिंह, आनंद देव सिंह, देवकीनंदन शुक्ला, दिनेश मिश्रा, राजेश तिवारी, विपिन सिंह, प्रमोद द्विवेदी, चंद्र प्रकाश वर्मा, प्रदीप सिंह, अतुल मिश्रा, पवन कुमार गुप्ता, अवनीश तिवारी, दिलीप गुप्ता, कमलेश्वर तिवारी, उमेश पांडेय, महेन्द्र सिंह, विमलेश त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, चंद्रशेखर यादव, आनंद जायसवाल, अशोक सिंह, पवन तिवारी, संदीप त्रिपाठी, सुजीत त्रिपाठी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।



