बीएसए अतुल तिवारी ने कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

 

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

विकास भवन सभागार* हॉल में उमंग 2024 कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण आईसीटी स्मार्ट क्लास विद्यालयों से अध्यापकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, प्रशिक्षण में प्रतिभागियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही और सभी ने बहुत ही गहनता के साथ प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया और ग्रहण किया, *उमंग TLM का वितरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने शिक्षकों में किया। शिक्षक बहुत प्रसन्न हुए और शिव नाडर फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर मयंक सिन्हा और दीनानाथ त्रिपाठी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण में शिव नाडर फाउंडेशन के जिला समन्वयक शिक्षकों बच्चों के TLM के द्वारा खेल खेल में सीखने के गुन बताएं उमंग कार्यक्रम 2024 का शिक्षकों का प्रशिक्षण और सफलता पुर्वक सम्पन्न हुआ । मास्टर ट्रेनर सुनील के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया गया कि उन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण में उमंग के सभी सत्र को बहुत ही सरलतापूर्वक से पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *