**66 शिक्षक स्मार्ट क्लास संचालन के लिए हुए दक्ष**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा: जिले के परिषदीय विद्यालयों के 66 शिक्षक स्मार्ट क्लास संचालन में दक्ष हो गए हैं। दर्जीकुआं स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में बुधवार को आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को नई तकनीक के उपयोग के लिए तैयार किया गया। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को वीडियो और ऑनलाइन ई-कंटेंट के माध्यम से शिक्षण कार्य को अधिक प्रभावी बनाने के तरीके सिखाए गए।
डाइट के प्राचार्य हिफजुर्रहमान ने बताया कि परंपरागत शिक्षण पद्धतियों के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा पर ध्यान देना समय की मांग है। स्मार्ट क्लास तकनीक के उपयोग से बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ती है और वे अधिक तेजी से ज्ञान अर्जित कर पाते हैं। इस प्रशिक्षण में टीसीआईएल और आई प्रेब संस्था के मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया, जिन्होंने शिक्षकों को इस नई विधि के बारे में जानकारी दी।
प्रथम चरण में करनैलगंज, नवाबगंज, इटियाथोक, रुपईडीह, और वजीरगंज के 72 शिक्षकों को बुलाया गया था, जिनमें से 66 ने इस प्रशिक्षण को पूरा किया। डीसी प्रशिक्षण समग्र शिक्षा हर गोविंद ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है ताकि वे बच्चों को स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाने में अधिक कुशल हो सकें।
यह प्रशिक्षण बच्चों को शिक्षण में एक नई दिशा देने के साथ-साथ शिक्षकों की दक्षता में भी वृद्धि करेगा।



