उमाकांत राव मसौली संवादाता
आपको बता दे पूरा मामला लक्ष्मी स्वीट मिठाई व नमकीन की मसौली में मशहूर रेस्टोरेंट का है जिसमें खाद्य सामग्रियों में मिलावट व शुद्धता मानक गुणवत्ता एवं स्वच्छता को दर किनारे कर ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है व ग्राहकों को पक्का बिल मांगने पर नहीं दिया जाता आदि के संबंध में महोदय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अरुण सिंह शिबू ने शिकायत किया है उनका कहना है,उक्त दुकान पर मिठाई व नमकीन सामग्री का निर्माण किया जाता है और दुकान पर खाद्य सामग्री निर्माण में शुद्धता एवं स्वच्छता को दर किनारे कर अत्यधिक मात्रा में ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर मिलावटी मिठाइयां और नमकीन की बिक्री बड़े पैमाने पर,की जा रही तथा ग्राहक किसी प्रकार की शिकायत न हो इसलिए ग्राहकों को पक्का बिल मांगने पर उक्त लक्ष्मी स्वीट द्वारा पक्का बिल नहीं दिया जाता है उक्त दुकान पर अधिक समय से मिलावटी मिठाइयों व नमकीन की बिक्री ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ तथा ग्राहकों को गुमराह कर रही है उक्त लक्ष्मी स्वीट जिससे जिला प्रशासन व क्षेत्रीय प्रशासन रूबरू है जिसका किसी भी प्रकार से प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है वहीं दूसरी और NH 927 गोंडा बहराइच रोड किनारे यानी दुकान के ठीक सामने लक्ष्मी स्वीट पार्किंग है गाड़ी नेशनल हाईवे पर लगवा कर दुर्घटना को अंजाम दे रहा है और वहीं दूसरी तरफ प्रशासन देखते हुए भी,मौन बना हुआ है अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है ।



