स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज, गोंडा में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 25 छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अंजली सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उमरा मेराज को द्वितीय स्थान और प्रतिष्ठा मिश्रा को तृतीय स्थान मिला।
इस कार्यक्रम का निर्णायक मंडल डॉ. अमिता श्रीवास्तव और डॉ. आशु त्रिपाठी ने संभाला। गाँधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने महात्मा गाँधी और श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की, साथ ही ध्वजारोहण किया गया। महाविद्यालय की उप प्राचार्या, डॉ. नीलम छाबड़ा ने छात्राओं को गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इसके बाद, एनएसएस की छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। यह प्रतियोगिता डॉ. मौसमी सिंह और डॉ. नीतू सिंह के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बंधु, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि दिवेदी, गीता श्रीवास्तव, सुनीता मिश्रा और अन्य प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय ने गांधी जयंती और स्वच्छता पखवाड़ा का महत्व बताते हुए स्वच्छ और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान देने की अपील की।



