स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दीनदयाल शोध एवं जन शिक्षण संस्थान और महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सभी ने ली स्वच्छता की शपथ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय भारत सरकार के दीनदयाल शोध संस्थान जन शिक्षण संस्थान गोंडा एवं महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा के संयुक्त तत्वाधान स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन शिक्षण संस्थान के निदेशक जयदीप ढ़ोढिंयाल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम अधिकारी जन शिक्षण संस्थान अशोक सारस्वत, नगर पंचायत बेलसर अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू सिंह तथा ओम प्रकाश पांडेय संयोजक ग्राम विकास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम मुख्य अतिथि जयदीप ढ़ोढिंयाल एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जयदीप ढोंडियाल ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर हम साफ-सुथरे हैं, तो हम संक्रामक बीमारियों से लड़ सकते हैं और उन्हें रोक सकते हैं।स्वच्छता न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालती है, बल्कि देश की गरिमा बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण है। हमें बीमारियों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए स्वच्छता को अपनाना होगा। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि अशोक सारस्वत ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस वर्ष सरकार का लक्ष्य स्वच्छता को सेवा से आगे बढ़ाकर स्वभाव व संस्कार तक पहुंचाना है। ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत गंदे स्थानों को समयबद्ध तरीके से साफ किया जाएगा। छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू सिंह ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी तभी हम अपने गांव, जनपद, प्रदेश एवं देश को स्वच्छ बना सकेंगे। आने वाले दिनों में नगर पंचायत बेलसर को स्वच्छता की दृष्टि से आदर्श नगर पंचायत बनाने का प्रयास किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि स्वच्छता व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने और बेहतर बनाने का विज्ञान और कला है। स्वच्छता लोगों को अपने आस-पास के वातावरण के साथ स्वस्थ व्यवहार करने में सक्षम बनाती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। केंद्र प्रभारी जन शिक्षण संस्थान कृष्ण प्रसाद दुबे ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता और कचरा मुक्त भारत के लिए जागरूकता और प्रतिबद्धता पैदा करने के लिए स्वच्छता का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। कार्यक्रम से पूर्व छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकली जो विद्यालय से चलकर रगड़गंज बाजार एवं बेलसर गांव के विभिन्न बस्तियों से होती हुई गुजरी। रैली को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता विषय पर आयोजित भाषण, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं राज मिश्रा, सौम्या सिंह, रेवांशी पांडे, महक बानो, वर्षा चौबे, तहरीन बानो, सना, मोना चौहान, लक्ष्मी, काजल, शालिनी एवं खुशनुमा को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान की प्रशिक्षिका मिथिलेश गुप्ता, प्रियंका सिंह, विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद यूनुस, रामेश्वर प्रताप सिंह, रंजीत कुमार, देवेंद्र कुमार यादव, रघुनाथ द्विवेदी, राजेश वर्मा आदि के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षामित्र कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *