इस्लाम खां, प्रमुख संवाददाता ।
जश्न-ए-आजादी पर कार्यक्रमों की रही धूम, देश भक्ति के गूंजे तराने
गोंडा। जिले भर में मंगलवार को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बडे जोशो-खरोश के साथ मनाया गया। जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी विभागों और शैक्षिक संस्थानों में सुबह ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रगान का गायन के बाद अपने प्यारे वतन भारत की आज़ादी के लिए अपने जान की कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के साथ उन्हें याद किया गया। देश को अंग्रेजी हुकुमत से मिली आजादी के जश्न में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए लोगों में मिठाईयां बांट कर खुशी मनाई।
जिला मुख्यालय पर कमिश्नरी आफिस पर कमिश्नर वीरेंद्र मिश्र ने ध्वज फहराया। डीईआरसी आफिस पर डीआरडीओ ने ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट आफिस पर डीएम नेहा शर्मा ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को सम्मानित किया। जबकि पुलिस आफिस पर कप्तान अंकित अग्रवाल ने झण्डा फहराया और कर्मचारियों को सम्मानित किया। विकास भवन आफिस पर सीडीओ एम चन्द्रमौली ने ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में एबीएस कालेज में प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया। वहीं शहर के मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कॉलेज प्रबंधक हसन सईद मीनाई ने तिरंगा झंडा फहराने के बाद देश के आजादी की लड़ाई में अपनी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गाथा का जिक्र करते हुए छात्रों को अपने मुल्क के लिए हमेशा अपने खिदमत देने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इस मौके पर मिष्ठान वितरित कर जश्न-ए-आजादी की खुशी मनायी गयी। जिला पूर्ति कार्यालय में डीएसओ गोपाल मोहन पाण्डेय ने तिरंगा फहराया, इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक महेश प्रसाद, बालेश्वर मणि त्रिपाठी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। राज्य कर विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक राज कुमार लाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर मो. इलियास, डिप्टी कमिश्नर राजेश ओझा, सहायक आयुक्त समीर गुप्ता, बाबू चन्द्र पाल, व अधिवक्ता गण शामिल रहे। मण्डी परिषद में उप निदेशक महेश खरे ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान बाबू आलपिन कुमार, केके सिंह आदि मौजूद रहे। मण्डी समिति गोंडा में सचिव मुकेश जायसवाल ने झण्डा फहराया। आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मण्डी निरीक्षक भूपेंद्र यति, बाबू एके मिश्र, तेज आदि मौजूद रहे l इसके अलावा सभी अन्य नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों व अन्य सभी संस्थाओं प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान हुआ।
नव निर्मित इंजीनियरिंग कालेज के प्रशासनिक भवन पर पहली बार हुआ ध्वजारोहण
गोंडा। जिले के बहुप्रतीक्षित नव निर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के डीन व इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा के कार्यकारी निदेशक प्रो. गोविंद पाण्डेय ने तिरंगा झंडा फहरा कर सलामी दी।
इस दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण करने वाली संस्था के आरई गणेश कुमार गुप्ता, इंजीनियर विनोद कुमार यादव व अन्य कर्मचारी और श्रमिक शामिल रहे। यहां राष्ट्रगान के बाद संस्थान के निदेशक गोविंद पाण्डेय ने स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास से लोगों को रूबरू कराया। उन्होंने भारत को सतत तरक्की की राह पर रखने के लिए बेहतर तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने इस दौरान उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को कॉलेज के निर्माण कार्य में लगे लगे श्रमिकों को मिष्ठान वितरित किया।
इंजीनियरिंग कॉलेज में दिसम्बर से शुरू हो जाएगी पढ़ाई
गोंडा। इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा में दिसम्बर माह से पढाई शुरू हो जाएगी। कॉलेज के कार्यकारी निदेशक प्रो. गोविंद पाण्डेय ने कहा कि नव निर्माणाधीन कॉलेज का भवन नवंबर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने तेजी से काम होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, शिक्षा मंत्री व अधिकारियों की सराहना और आभार प्रकट किया । कहा कि जिले के जो छात्र अभी अम्बेडकर नगर कॉलेज में पढ़ रहे हैं उन्हें यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।



