प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News :: आयुष विभाग गोंडा के तत्वावधान में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील के निर्देशन में योग वेलनेस सेंटर पंडरी कृपाल द्वारा आयुर्वेद दिवस के पूर्व आम जनमानस में जागरूकता फैलाने हेतु गांधी पार्क से रैली निकाली गई I योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया की रैली के बाद गांधी पार्क में आयुर्वेद और मिलेट्स के नियमित प्रयोग के विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया I क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील द्वारा दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाली आयुर्वेदिक औषधियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी द्वारा मिलेट्स के बारे जानकारी देते हुए कहा मोटा अनाज हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है। योगाचार्य ने कहा पिछले कुछ सालों से लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता बढ़ी है। खासकर कोरोना के बाद से यह चेतना चिंता में बदल गई है। लोगों ने महसूस किया है कि अगर खानपान और जीवनशैली में बदलाव नहीं लाया गया, तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। यही वजह है कि ज्वार, रागी, कोदो, सामा, बाजरा, सांवा, कुट्टू, जैसे अनेक मोटे अनाज की पूरी दुनिया में मांग बढ़ी है।कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील ने आम जनमानस से मिलेट्स के प्रयोग करने के लिए अपील किया। इस कार्यक्रम में डॉ सिराज अहमद,डॉ रेखा श्रीवास्तव,डॉ हुमैरा,ओम प्रकाश पांडेय,डॉ तरन्नुम, विनोद शुक्ला अनिल भट्ट,आशीष गुप्ता,अक्षिति सिंह,शिरीन,शिवा,तथागत,सौम्या,
शिया,पार्थ,ऋचा पांडे आदि सहित अन्य जन भी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *