हज-2026: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 अगस्त तक बढ़ी, पासपोर्ट अपडेट और अग्रिम धनराशि जमा की प्रक्रिया भी तय
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा, 01 अगस्त 2025।
हज-2026 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर संख्या-6 दिनांक 31 जुलाई 2025 के माध्यम से हज-2026 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 07 अगस्त 2025 कर दिया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आवेदकों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे तत्काल आवेदन करें। साथ ही जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है लेकिन किसी कारणवश आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है, वे भी नियत समय सीमा के भीतर अपनी प्रक्रिया पूरी कर लें, अन्यथा वे हज-2026 में शामिल होने से वंचित रह सकते हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन आवेदकों का भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट 31 दिसंबर 2026 तक वैध नहीं है, वे तुरंत अपने नजदीकी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से संपर्क कर पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें, ताकि हज आवेदन समय पर किया जा सके।
हज कमेटी द्वारा यह भी सूचित किया गया है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि के तुरंत बाद कुर्रा (ऑनलाइन लॉटरी) के माध्यम से चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। चयनित हज यात्रियों को ₹1,52,300 की अग्रिम धनराशि 20 अगस्त 2025 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में जमा करनी होगी।
जिला प्रशासन की ओर से सभी इच्छुक आवेदकों से अपील की गई है कि वे समय रहते समस्त जरूरी दस्तावेज तैयार रखें और आवेदन की प्रक्रिया को हर हाल में पूर्ण कर लें।



