प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केंद्र नगवा पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और प्राथमिक शिक्षकों की क्षमता संवर्धन एंव उन्मुखीकरण के लिए एक दिवसीय उत्सव कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी रमा सिंह रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय ने मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रत्येक न्याय पंचायत से 05 निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक न्याय पंचायत से 05 निपुण बच्चों जिसमें से बाल वाटिका के 02, कक्षा 01,02, और कक्षा 03 से एक बच्चे को शिक्षा संबधित किट देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन भीमदेव मिश्रा ने किया। सभी न्याय पंचायतों से कुल 50 निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया है। इस दौरान प्रशिक्षक तान्या हलधर, रोशनी रस्तोगी, राहुल पांडे, नलिनी श्रीवास्तव, सुपरवाइजर मिताली सिंह, मीना उपाध्याय सहित सहित क्षेत्र की तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया और सहायिका भी मौजूद रहीं।



