हरिसंकरी पौधों से प्रचुर मात्रा में मिलेगी ऑक्सीजन: शास्त्री विनोद आर्य
27 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा हरियाली महाअभियान, गोंडा में 57 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 25 जुलाई 2025।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हरियाली महाअभियान के तहत जनपद गोंडा की तरबगंज और मनकापुर तहसीलों में शुक्रवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक संबंधित विकासखंडों के वीडीओ, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों, आर्य समाज, ब्रह्माकुमारी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के पदाधिकारियों तथा लोक भारती और वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी तरबगंज और मनकापुर ने की।

मुख्य जिला संयोजक ओमप्रकाश पांडे के नेतृत्व में हरिसंकरी वृक्षारोपण को सुचारू और संगठित ढंग से संपन्न कराने के लिए तहसील और विकासखंड स्तर की टीमें गठित की गईं। इसके तहत 27 जुलाई से 9 अगस्त तक सभी ग्राम सभाओं और वार्डों में हरिसंकरी पौधों का रोपण किया जाएगा।

बैठक के बाद तहसील परिसर में प्रतीकात्मक रूप से पीपल, पाकड़ और बरगद के पौधे लगाए गए। यह पूजन व वृक्षारोपण आर्य समाज जिला सभा के प्रधान शास्त्री विनोद आर्य एवं साकेत मुनि परिबाजक द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया।

इस मौके पर लोक भारती से ओमप्रकाश पांडे, सहसंयोजक शारदाकांत पांडे, शास्त्री विनोद आर्य, सत्येंद्र सिंह, ब्रह्मकुमारी उपमा बहन, शुभम विश्वकर्मा, क्राइम इनफॉर्मेशन ब्यूरो एवं क्राइम सर्च के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बीबी मिश्रा और जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।

शास्त्री विनोद आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को स्वस्थ और हराभरा बनाने के लिए 37 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसके तहत गोंडा जिले को 57 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे स्थानीय संगठनों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी ने हमें ऑक्सीजन की अहमियत सिखाई है। इसलिए हरिसंकरी पौधों जैसे पीपल, पाकड़ और बरगद के माध्यम से प्राकृतिक ऑक्सीजन को संरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में मनीष पांडे, अमरेंद्र मिश्रा, घनश्याम जायसवाल, मनोज शुक्ला, आनंद पांडे, राजीव पांडे, संदीप सोनी, दुर्गा प्रसाद, अभिनव सिंह, रितेश पांडे, कमलेश त्रिपाठी, प्रमोद यादव, सेनानी समिति के जिला अध्यक्ष विद्याधर त्रिपाठी सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं को अभियान के संचालन और निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

शास्त्री विनोद आर्य ने अपील की कि जनमानस इस महाअभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और हर घर, हर खेत और हर गली में हरियाली लाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *