हरियाली तीज पर महर्षि विद्या मंदिर में बिखरे उत्सव के रंग, छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 28 जुलाई 2025।
श्रावण मास की पावन बेला में आज महर्षि शिक्षण संस्थान समूह की इकाई महर्षि विद्या मंदिर, जानकी नगर में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर उल्लासपूर्ण माहौल में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक गुरु पूजन और गुरु वंदना के साथ हुई, जो विद्यालय की वार्षिक परंपरा का हिस्सा है।

कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य तथा संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-संवरकर पूरे वातावरण को हरियाली तीज के रंग में रंग दिया। मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

मेहंदी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रमुख रूप से खुशहाली, श्रेया मिश्रा, वैष्णवी शर्मा, आर्या कशौधन, साध्वी लोहिया, आख्या जायसवाल, गीतांजलि, अपूर्वा मिश्रा, अंशु वर्मा, दिव्यांशी, आस्था, प्रियांशी तिवारी तथा इशिका ने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं पूजा पाठक, लतिका पाठक, अमिता पाल, मालिनी श्रीवास्तव, नलिनी वाजपेई तथा कोमल तिवारी की प्रमुख भूमिका रही। उनके मार्गदर्शन में छात्राओं ने पारंपरिक उत्सव की गरिमा को जीवंत रूप दिया।

विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम नारी शक्ति, संस्कृति और परंपरा के संगम का अनुपम उदाहरण बना, जिसमें हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक समृद्धि के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *