हरियाली तीज पर रानी बाजार में दिखी सांस्कृतिक रंगत, मेहंदी-सिंधारा और घेवर का रहा उत्सव
— मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया तीज पर्व
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। सावन मास की पावन बेला में रविवार को रानी बाजार स्थित जगदीश भवन में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने हरियाली तीज का पर्व पारंपरिक रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धज कर भाग लिया और हाथों में मेंहदी रचाकर तीज के उल्लास को जीवंत किया।
हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंधारा (सावन के उपहार) भेंट किया और घेवर का बायना निकालकर एक-दूसरे को खिलाया। इस अवसर पर पारंपरिक खेलों और गीतों के साथ माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया गया।
कार्यक्रम में सीमा अग्रवाल, वृंदा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, सरिता नेवेटिया, मीनू पचेरिया, रेनू अग्रवाल, अनामिका बंसल, अंजलि बंसल, कविता बंसल सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने तीज के पारंपरिक महत्व और आपसी सौहार्द के इस उत्सव को उत्साहपूर्वक मनाया।
सांस्कृतिक समर्पण और पारंपरिक धरोहर के संरक्षण का संदेश देती यह तीज समारोह महिलाओं के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम बना बल्कि सामाजिक एकता और सौंदर्य का प्रतीक भी रहा।



