GondaNews:आज सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग के जागरूकता अभियान ‘‘हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद’’ एवं धनवन्तरी जयन्ती की पूर्व संध्या पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत आयुर्वेद, होम्योपैथ एंव योग के विभिन्न विशेषज्ञों ने महाविद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया। सर्वप्रथम क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं युनानी अधिकारी डा0 अरूण कुमार कुरील ने औषधीय पौधों के बारे में तथा उनसे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात प्रभारी जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा0 जीतेन्द्र कुमार एवं चिकित्साधिकारी डा0 शिव प्रताप वर्मा ने होम्योपैथ चिकित्सा विधि के बारे में बताया। योग प्रशिक्षक प्रवीन कुमार, आदर्श मिश्रा, सहायक योग प्रशिक्षक करूणेश पटेल ने योग एवं प्राणायाम के माध्यम से विभिन्न रोगों की मुक्ति एवं शरीर को फिट रखने के तरीकों के बारे में बताया। इसी क्रम में डा0 अरूण कुमार कुरील ने महाविद्यालय के प्रांगण में आवंले के वृक्ष का रोपण किया।
एक अन्य कार्यक्रम में दीपावली पर्व के अवसर पर महाविद्यालय में योग शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन एवं नेतृत्व में महाविद्यालय की छात्राओं ने एक सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया जिसमें महाविद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ एवं छात्राओं ने सेल्फी ली तथा गू्रपिंग करके अत्यधिक आनन्द लिया। इसी क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव एवं व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं को दीपावली, भैय्या द्वूज एवं चित्रगुप्त पूजन की हार्दिक शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 नीतू सिंह, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 साधना गुप्ता, अनु उपाध्याय, कंचन पाण्डेय, किरन पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, सुनीता पाण्डेय, डा0 डी0 कुमार, अर्जुन चौबे, सुबेन्दु वर्मा, चन्द्रपाल, अतुल कुमार तिवारी, डा0 कुमकुम सिंह, प्रियंका त्रिपाठी, नेहा जायसवाल, सुषमा सिंह, सरिता मिश्रा, निधि मिश्रा, अरविन्द कुमार पाठक, संतोष आदि उपस्थित रहे।



