प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

बीआरसी से गायब मिले लेखकार, बीएसए मानदेय रोका
एडी बेसिक व बीएसए ने देखे इटियाथोक के परिषदीय स्कूल
गोण्डा, संवाददाता। एडी बेसिक व बीएसए ने गुरूवार को इटियाथोक के परिषदीय स्कूलों का जाएजा लिया। बीएसए प्रेम चन्द्र यादव ने स्कूलों के अलावा ब्लॉक संसाधन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिले शिक्षकों के एक दिन का वेतन रोकते हुए गैर हाजिरी का कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्राथमिक विद्यालय पारासराय प्रथम के निरीक्षण में बीएसए को शिक्षा मित्र सुध त्रिपाठी गैर हाजिर पाई गईं। स्कूल में बच्चों को किताबों का वितरण पूरा नहीं हुआ मिला। हैण्डवाश क्रियाशील नहीं मिला, परिसर में गंदगी मिलने पर बीएसए ने गहरी नाराजगी जताई। विद्यालय का रंग रोगन नहीं मिलने पर कंपोजिट ग्रांट का नियमानुसार उपभोग नहीं किए जाने का मामला बना। प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव से इस बारे में जवाब तलब करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी को कंपोजिट ग्रांट के उपभोग की जांच करने का निर्देश दिया। कन्या प्राथमिक विद्यालय पारासराय में शिक्षा मित्र संध्या त्रिपाठी के गैरहाजिरी पर एक दिनका मानदेय पर बीएसए ने रोक लगाई है। सहायक अध्यापक गायत्री पाण्डेय हस्ताक्षर बनाकर गायब मिली जिसपर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया। विद्यालय में छात्र नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति पाई गई। मिड मिल का भोजन चूल्हे पर बनता हुआ मिला। विद्यालय में गंदगी मिली कंपोजिट ग्रांट के उपभोग पर स्पष्टीकरण प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज मिश्रा से तलब किया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटियाथोक प्रथम में शिक्षक हाजिर मिले मगर छात्रों के यूनीफार्म में नहीं आने पर बीएसए ने नाराजगी व्यक्त की। मिड डे मील चूल्हे पर बनने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक शोभा जैक्शन नहीं मिली। ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर सहायक अध्यापक विनोद कुमार गुप्ता और कार्यालय सहायक संजीव नही ंमिले जिसपर उनके मानदेय को बाधित किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *