हिंदी दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, प्रतियोगिताओं में बिखेरी छटा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। शैक्षिक क्षेत्र हलधरमऊ के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भिम्भापुरवा-हलधरमऊ में हिंदी दिवस पर एक सप्ताहीय विशेष अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने कविता-पाठ, भाषण, हिंदी हस्तलेख तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति गर्व और लगाव की भावना जागृत की गई।

पठन प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच तक सौम्या, हयात, अंकित, दिव्यांशु और सकीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि कक्षा पाँच के छात्र सकीर ने एक मिनट में 142 शब्द पढ़कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं, सुलेख प्रतियोगिता में क्रमशः सौम्या, अमित, आँचल, फलक और खुर्शेद ने प्रथम स्थान हासिल किया।

विद्यालय की शिक्षिका रूबी फरीदी ने कहा कि मातृभाषा हमारी पहचान है और हिंदी को अपनाना हम सबका गौरव है। उन्होंने संदेश दिया कि हमें मिलकर हिंदी के सम्मान और समृद्धि के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।

इस आयोजन से बच्चों के उत्साह और सृजनशीलता में जहाँ वृद्धि हुई, वहीं हिंदी भाषा के प्रति उनके मन में गर्व और प्रेम भी जागा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *