गोंडा मंडल में जमीन घोटाले का जिन्न फिर बाहर, पुरानी फाइलें खुलेंगी, बढ़ेगी भूमाफियाओं की मुश्किल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता, गोंडा

Gonda News :

देवीपाटन मंडल में जमीन घोटाले से जुड़े मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। चारों जिलों में कूटरचित दस्तावेजों के जरिए भूमि के बैनामे की बाढ़ सी आ गई है। साल 2023 से अब तक करीब डेढ़ सौ से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें अकेले गोंडा जिले में ही 86 केस प्रकाश में आए थे। पुलिस ने कई आरोपितों को गिरफ्तार तो किया, लेकिन उनसे हड़पी गई रकम की रिकवरी नहीं हो सकी, जिससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिला और जांच भी प्रभावित होती रही। अब पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।

आईजी का निर्देश : फाइलें खोलिए, वसूली कराइए
आईजी अमित पाठक ने सभी थाना प्रभारियों और चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि 2023 से अब तक दर्ज जमीन घोटालों की फाइलों की दोबारा जांच की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा, बल्कि पीड़ितों की रकम की वसूली भी हर हाल में करानी होगी। जमीन घोटाले से जुड़े पुराने मामलों में शामिल भूमाफियाओं और उनसे जुड़े सफेदपोशों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

सूत्रों का दावा : सफेदपोशों के संरक्षण में फल-फूल रहा था नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार इन घोटालों में कुछ रसूखदार सफेदपोशों का भी हाथ है, जो भूमाफियाओं को संरक्षण देते रहे हैं। इन मामलों में अब देर-सबेर कठोर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

गोंडा में ताबड़तोड़ मुकदमे, गिरफ्तारी के बाद भी रिकवरी नहीं
वर्ष 2023 में तत्कालीन डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के आदेश पर गोंडा नगर कोतवाली में 86 मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें से अधिकांश में आरोपितों की गिरफ्तारी तो हुई, लेकिन पीड़ितों से ठगी गई धनराशि की वसूली नहीं हो सकी। डीआईजी के तबादले के बाद ये फाइलें ठंडे बस्ते में चली गई थीं।

घोटालों के कुछ प्रमुख केस इस प्रकार हैंः

1. खरगूपुर जमीन फर्जीवाड़ा
खरगूपुर निवासी मुन्ना ने शिकायत की कि उसकी जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचा गया। पुलिस ने शत्रुघ्न लाल तिवारी, रुस्तम मिश्र और शशांक तिवारी समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

2. मालती देवी बनकर की गई 43 लाख की ठगी
भगवानदीन पुरवा (खरगूपुर) की एक महिला ने खुद को मालती देवी बताकर मध्यप्रदेश निवासी को बहराइच में जमीन दिखाई और 43 लाख रुपये ले लिए। इस गिरोह ने गोंडा निवासी गुलाम नबी से भी 15 लाख की ठगी की। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर 21 लाख रुपये, आठ मोबाइल और एक होंडा एमेज कार बरामद की।

3. 78 लाख लेकर जमीन न देने का आरोप
मोतीगंज के गोविंदपारा निवासी अरविंद मिश्र ने नगर कोतवाली में आकाश अग्रवाल पर 78 लाख रुपये लेने के बावजूद जमीन न देने का आरोप लगाया। आरोपी की जमानत निरस्त हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई रिकवरी नहीं हुई है।

4. पूरे हरवाहन की जमीन पर फर्जी बैनामा
नगर कोतवाली पुलिस ने रामप्रीति, रामसूरत, मंगले, सुखराजी और मुस्ताक पर फर्जी तरीके से बैनामा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को सख्त आदेश : अब कोई राहत नहीं
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी थानों को पुराने मामलों की फाइलें खंगालने, भूमाफियाओं की कुंडली तैयार करने और घोटालों से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *