नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत करें आवेदन, अनुदान पाकर करें गो-पालन
“नन्द बाबा दुग्ध मिशन” के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना में आवेदन आमंत्रित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :
गोंडा। जनपद में दुग्धशाला विकास विभाग द्वारा “नन्द बाबा दुग्ध मिशन” के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के स्थानीय दुग्ध उत्पादकों और पशुपालकों को गिरि, साहीवाल, हरियाणा एवं थारपारकर जैसी उन्नत स्वदेशी नस्लों की गायों को खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
46 लाभार्थियों को मिलेगा अनुदान
जनपद में योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दिनांक 10 जनवरी 2025 को डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्णय लिया गया कि योजना के तहत कुल 46 लाभार्थियों (27 महिलाएं और 19 पुरुष) को लाभान्वित किया जाएगा। निर्धारित लक्ष्य के तहत इच्छुक पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए शर्तों का निर्धारण किया गया है जिसका पालन करना जरूरी किया गया है।
आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक के पास पशुओं के लिए पर्याप्त स्थान और शेड की उपलब्धता होनी चाहिए।
आवेदक के पास पहले से ही 02 से अधिक स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायें (गिरि, साहीवाल, हरियाणा, थारपारकर एवं एफ-1 शंकर नस्ल) नहीं होनी चाहिए।
ये है योजना के अंतर्गत अनुदान की पूरी व्यवस्था
योजना के तहत 02 स्वदेशी नस्ल की गायों की खरीद पर अधिकतम 2 लाख रुपये तक की इकाई लागत का 40% अर्थात 80,000 रुपये अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, योजना में निर्धारित मदों में ही अनुदान /सहायता दी जाएगी। जिसके तहत गायों की खरीद पर होने वाले खर्च, गायों के परिवहन पर खर्च, 3 वर्षों तक पशु बीमा पर होने वाला व्यय, चारा काटने की मशीन (चाफ कटर) की खरीद पर अनुदान, गायों के रख-रखाव के लिए शेड निर्माण पर खर्च
10 फरवरी है आवेदन की अंतिम तिथि
योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन उप दुग्धशाला विकास अधिकारी / जिला समन्वयक, नन्द बाबा दुग्ध मिशन, अयोध्या रोड, गोंडा के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण निर्देशों का ध्यान रखें चयनित लाभार्थी
चयनित लाभार्थियों को चयन पत्र प्राप्त होने की तिथि से 15 दिन के अंदर स्वदेशी नस्ल की गायों की खरीद करनी होगी। निर्धारित समय में पशु खरीद न करने की स्थिति में चयन पत्र स्वतः निरस्त हो जाएगा और प्रतीक्षा सूची में शामिल अन्य लाभार्थी को मौका दिया जाएगा।
इच्छुक पशुपालक जल्द करें आवेदन : महाप्रबंधक दुग्ध संघ
सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक पशुपालक और दुग्ध उत्पादक जल्द से जल्द आवेदन करें और स्वदेशी नस्ल की उन्नत गायों के पालन से अपनी आमदनी में बढ़ोतरी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *