धान खरीद लक्ष्य के मुकाबले 75 प्रतिशत खरीद पूरी
डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने किया निरीक्षण
खाद्य एवं रसद विभाग ने खरीदा सवा दो लाख कुंतल धान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा ।
धान खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जिले की डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने विभिन्न क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्र प्रभारियों को किसानों के साथ सहूलियत से पेश आने के निर्देश दिए। मिश्रा ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना सभी केंद्र प्रभारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
खाद्य एवं रसद विभाग के तहत संचालित 23 क्रय केंद्रों पर इस सीजन में कुल 3 लाख कुंतल धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 2 लाख 25 हजार कुंतल धान खरीदा जा चुका है, यानी लगभग 75 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका है।
पीएसएफ के 21 क्रय केंद्रों के लिए निर्धारित 1 लाख 50 हजार कुंतल धान खरीद के लक्ष्य में से अब तक 1 लाख 20 हजार कुंतल धान की खरीद हो चुकी है। वहीं, पीसीयू के 40 क्रय केंद्रों पर 3 लाख 70 हजार कुंतल धान खरीदने का लक्ष्य है, जिसमें से 2 लाख 80 हजार कुंतल धान की खरीद पहले ही पूरी हो चुकी है।
यूपीएसएस के 22 क्रय केंद्रों पर 1 लाख 60 हजार कुंतल धान खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें से अब तक 1 लाख 45 हजार कुंतल धान खरीदा गया है। मंडी समिति के 2 क्रय केंद्रों पर 20 हजार कुंतल धान खरीदने का लक्ष्य था, लेकिन मंडी ने लक्ष्य से अधिक 22 हजार कुंतल धान की खरीद पूरी कर ली है।
पीसीयू के जिला प्रबंधक जितेंद्र वर्मा ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को जल्द से जल्द निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए क्रय प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न की जाए और सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखा जाए।
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन और खाद्य विभाग का विशेष ध्यान किसानों की सुविधा और क्रय प्रक्रिया की पारदर्शिता पर है। डिप्टी आरएमओ के निर्देशों के बाद केंद्र प्रभारियों ने भी प्रक्रिया को सुचारू बनाने की प्रतिबद्धता जताई है। धान खरीद 28 फरवरी तक चलेगी ऐसे में अभी खरीद के लिए 50 दिन बाकी बचे हुए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि क्रय केंद्रों पर इसी गति से कार्य जारी रहा, तो अगले कुछ दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। अभी लक्ष्य के मुकाबले 75 प्रतिशत खरीद पूरी हो गई है। जिले में 10 लाख 20 हजार कुंतल धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया है।



