शमीम मलिक मसौली संवादाता
12 रबी-उल-अव्वल का दिन पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहू अली वसल्लम के जन्म का दिन है, जिसे ईद मिलाद उन नबी के नाम से जाना जाता है और यह मुसलमानों के लिए एक पवित्र दिन है. इस अवसर पर मस्जिदों और घरों को सजाया जाता है, कुरान की तिलावत और नाते-पाक पढ़ी जाती है, दरूद शरीफ पढ़ा जाता है और गरीबों को खाना खिलाया जाता है।
इस दिन का मुख्य उद्देश्य पैगंबर मुहम्मद की सीरत और उनकी सुन्नत को याद करना है, न कि केवल खुशियां मनाना कमेटी मेंबर्स मोहम्मद शमीम,मलिक दानिश खान,शाईद ,अरमान ,वासिक ,आसिफ खान,युसूफ मलिक, हमीद आलम खान .इसरार।



