प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*कोर्ट के आदेश का जिले में हुआ अनुपालन*
*बीएसए दफ्तर में स्टाल लगाकर करायी गई काउंसलिंग*
Gonda News ::
12460 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग को शुक्रवार को पंतनगर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हुई। अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेख जांच करके जमा कराए गए। अभिलेखों की जांच पड़ताल के बाद 30 दिसंबर को चयनित 653 अभ्यर्थियों की सूची में शुक्रवार को काउंसिलिंग कराने वाले सवा सौ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा।
काउंसलिंग को लेकर शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर
अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा। 12460 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में सर्वाधिक 788 शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी। इनमें से 135 शिक्षकों को तैनाती मिल चुकी है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान ही हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी जिससे मेरिट सूची में चयनित 618 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र पाने से वंचित रह गए थे। पांच साल बाद अब हाईकोर्ट के आदेश को क्रम में इस भर्ती को पूरा किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। कोर्ट के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा सचिव ने सभी जिलों के बीएसए को 30 दिसंबर तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का निर्देश दिया है। सचिव के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
चयनित अभ्यर्थियों की सूची पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही उन्हें शुक्रवार को अभिलेखों के साथ बुलाया गया था। अभिलेखों की जांच पड़ताल के बाद चयनित अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।
बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि शुक्रवार को अभ्यर्थियों को शैक्षिक अभिलेख जमा करा लिए गए हैं। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। अभिलेखों की जांच पड़ताल के बाद उन्हे नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।



