यमुनानगर :दिनांक 5 अगस्त 2024 को यमुनानगर डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन द्वारा अपना 12वा जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । यह प्रतियोगिता सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन यमुनानगर में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के उप प्रधान  जयप्रकाश द्वारा किया गया । जयप्रकाश ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया की कराटे खेल एक लोकप्रिय खेल है जिसमें बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना वह अपने परिवार और साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं । टूर्नामेंट डायरेक्टर  हेमंत शर्मा जी जोक एशियाई जज वह रेफरी और भारतीय कराटे टीम के कोच विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उनके साथ चमन लाल  जो की यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन लाडवा के जनरल सेक्रेटरी है मौजूद रहे ।
यमुनानगर डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के महासचिव श्रीमान नरेश कुमार  ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता मैं जिला यमुनानगर के लगभग 270 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग ले रहे हैं यह खिलाड़ी अलग-अलग स्कूलों जैसे ग्रीन वैली स्कूल खदरी, गणपति कान्वेंट स्कूल साडोरा, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर, एस.डी पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन यमुनानगर, ब्लूमबर्ग स्कूल जोड़ियो, बामनिया मार्शल आर्ट अकैडमी यमुनानगर वह छछरौली ब्रांच के बच्चों ने भाग लिया।

संघ के उप महासचिव विकास बामनिया ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन के खेल में सभी खिलाड़ियों ने बड़ी कुशलता से अपनी कला का प्रदर्शन किया और विभिन्न मेडल जीते । पहले दिन 11 साल से छोटी आयु के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता कराई गई और अगले दिन 11 साल से अधिक आयु के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में उतर जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *