प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*सभी एईआरओ बीएलओ से करें समीक्षा, भरवायें अधिक से अधिक फार्म*
Gonda News ::
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नेहा शर्मा ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के संबंध में जनपद के सभी एआरओ, एईआरओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छूटे हुए या नए वोटर्स को बीएलओ के द्वारा मतदाताओं का पुनरीक्षण कर जोड़ने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग वोट डाल सकें, इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने कमर कसने की जरूरत है। गोण्डा में इसका कार्य जोर-शोर से चलाया जाय। कैंप के माध्यम से नए वोटर जोड़े जाएं साथ ही जिले के पुराने वोटर्स के समस्याओं को हल किया जाये। अब मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छूटे हुए या नए वोटर्स को बीएलओ के द्वारा मतदाताओं का पुनरीक्षण कर जोड़ा जाए।
जिला प्रशासन का संकल्प है कि लोकतंत्र के महापर्व में कोई भी नागरिक वोट न बनने के कारण वंचित नहीं रहना चाहिए। भारत का संविधान सभी व्यस्कों को वोट देने का अधिकार देता है। इसके लिए जरूरी है कि सभी का नाम निर्वाचन नामावलियों में सम्मिलित किया जाए। इसलिए निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देशानुसार जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो जाएंगे या हो चुके है और उनका नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित नहीं है ऐसे सभी नागरिक अपना नाम निर्वाचक नामावली में जरूर सम्मिलित करा लें।
इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगजीत वर्मा, तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, समस्त खण्डविकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ सहित विभाग संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *