ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार जारी , शिक्षको ने बाह में काली पट्टी बाँधकर जताया विरोध
ऑनलाइन हाजिरी की नई व्यवस्था को वापस लेने पर अड़े शिक्षक
शिक्षक संगठनों ने बुलन्द की आवाज
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय एवं अजीत कुमार तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार चौथे दिन भी ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जारी रहा, किसी भी शिक्षक ने अपनी उपस्थिति ऑनलाइन नहीं दर्ज कराया। इसके लिए अपने-अपने स्तर से जनपद के समस्त शिक्षक संघ अनवरत विरोध कर रहे हैं प्रान्तीय संगठन के निर्देश पर आज भी समस्त शिक्षक पदाधिकारी एवं शिक्षक तथा शिक्षिकाओं कर्मचारियों शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सिंह के निर्देश में जनपद में डिजिटल उपस्थिति का बहिष्कार किया गया। शिक्षक नेता वीर विक्रम सिंह, राजेश कुमार शुक्ला, सुशील कुमार, संतोष पाण्डेय, अतुल मालवीय, कृष्ण किशोर यादव, विमलेश बहादुर सिंह जनार्दन प्रसाद पाण्डेय, तोताराम पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार सिंह, यशवंत पाण्डेय, उमेश प्रताप मिश्रा आदि शिक्षक नेताओं के नेतृत्व में ऑनलाइन उपस्थिति का गुरुवार चौथे दिन भी सम्पूर्ण बहिष्कार किया गया।



