ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ शिक्षक संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
ऑनलाइन हाजिरी के आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। दोपहर बाद सैकड़ों की संख्या में शिक्षक जिला पंचायत कार्यालय के सामने जमा हुए और नए आदेश के विरोध में जमकर नारेबाजी की। शिक्षक संघर्ष समिति के आवाह्न पर जुटे शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा और इस आदेश को वापस लेने की मांग की।
शिक्षक संघर्ष समिति की अगुवाई में शुक्रवार को शिक्षक जिला पंचायत कार्यालय के गेट पर एकत्र हुए। सैकड़ों की संख्या में जुटे शिक्षकों ने डिजिटल अटेंडेंस के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन कियी। शिक्षकों ने कहा कि 8 जुलाई से ऑनलाइन अटेंडेंस होना था लेकिन जिले के 8 हजार से अधिक शिक्षकों ने इसका बहिष्कार किया है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार पुरानी पेंशन समेत उनके अन्य मांगों का पूरा करें। अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघर्ष समिति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी को मांग पत्र सौंपा है। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष किरन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां पर मौजूद नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षक नेताओं ने ने कहा कि जब तक इस अव्यवहारिक आदेश को वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका बहिष्कार चलता रहेगा। इस दौरान, अमर यादव, सतीश पाण्डेय, रामप्रकाश मिश्र, परवेज आलम, उदयभान वर्मा, गिरीश पांडेय, डॉ. विजय प्रकाश त्रिपाठी, सुधाकर मिश्र, शिवकुमार गुप्ता, कवींद्र मिश्रा, पवन कुमार सिंह, नीतू जैसवाल, भावना श्रीवास्तव, कमला देवी, आफ्शा, सिमी लारी, प्रहलाद पाण्डेय, मोहित सिंह, उमेश कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण आनंद मिश्रा, संजय कुमार
शिक्षक नेताओ ने किया संबोधित :
अमर यादव, सतीश पांडे, गौरव पांडे, अनिल सिंह, तिलक राम वर्मा, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, महाशक्ति, नीतू मौर्या, वंदना सिंह, अर्चना पाण्डेय, अर्चना सिंह, शालिनी मिश्रा, सुनीता गुप्ता, रुचि सिंह, रुचिता, पुष्पा चौधरी, हाजरा बेगम, रुचि सिंह, दीप शिखा, अनुराधा गुप्ता, सुप्रिया, अरविंद श्रीवास्तव, आनंद प्रताप सिंह, आनंद शंकर त्रिपाठी, अमित कुमार सिंह, रामराज समेत भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षको ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
शिक्षक नेता किरण सिंह जिलाध्यक्ष, डॉ. विजय प्रकाश त्रिपाठी प्रांतीय संयुक्त मंत्री, सुधाकर मिश्र जिला महामंत्री, शिवकुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष, कवींद्र मिश्रा,पवन कुमार सिंह, परवेज अकरम, नीतू जैसवाल, भावना श्रीवास्तव कमला देवी, आफ्शा,सिमी लारी, प्रहलाद पाण्डेय मोहित सिंह,उमेश कुमार श्रीवास्तव , कृष्णानंद मिश्रा, संजय कुमार, अमर यादव, सतीश पांडे, गौरव पांडे, अनिल सिंह, तिलक राम वर्मा, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, महाशक्ति, नीतू मौर्या , वंदना सिंह, अर्चना पाण्डेय, अर्चना सिंह, शालिनी मिश्रा सुनीता गुप्ता,रेशमा ,रुचिता,पुष्पा चौधरी, हाजरा बेगम,रुचि सिंह ,दीप शिखा, अनुराधा गुप्ता, सुप्रिया अरविंद श्रीवास्तव, आनंद प्रताप सिंह,उदयभान वर्मा, आनंद शंकर त्रिपाठी, रामप्रकाश मिश्रा अमित कुमार सिंह,रामराज शेष संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारी तथा समस्त ब्लाकों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।



