उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
विवेकानंद इंटर कॉलेज में आयोजित हुई बैठक, बनी आंदोलन की रणनीति
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद गोंडा के कार्यकारिणी की बैठक जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज गोंडा में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि आगामी 25 जुलाई 2024 को शिक्षको की विभिन्न समस्याओं जैसे पुरानी पेंशन बहाली, एनपीएस के रखरखाव, तदर्थ शिक्षकों की बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, विद्यालय के समय में परिवर्तन, आठवें वेतन आयोग का गठन,महिला शिक्षकों की उत्पीड़न से मुक्ति, वित्तविहीन शिक्षकों को मुख्य धारा से जोड़ने आदि विषयों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गोंडा पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जनपद की शिक्षकों से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उसके निराकरण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को अलग से ज्ञापन दिया जाएगा। जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय ने ओमप्रकाश शर्मा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षक साथियों को आगाह करते हुए कहा था कि आप कहां पहुंचे यह जाने आगे कहां रहना है यह भी जाने। उन्होंने आगे कहा कि संगठन की एकता के बल पर ही हमें उपलब्धियां मिली हैं इसे हमें बनाए रखना होगा।संरक्षक बृजेश द्विवेदी ने शिक्षकों के एकता पर बल दिया और संगठन की पुरानी बातों को याद दिलाया। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं संगठन के उपाध्यक्ष डॉ यश नंदू ने सभी का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संयुक्त मंत्री घनश्याम ओझा, राजेश कुमार सिंह, डॉ अनुपम पांडेय जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश कुमार पांडेय, अफजल अली, संदीप श्रीवास्तव, डॉ दिनेश शुक्ला, माता शरण मिश्रा, श्रीमती पूनम त्रिपाठी, वकील अहमद, धर्मेंद्र कुमार यादव, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।



