गोंडा: अनुरक्षण कार्य के चलते 21 अप्रैल को कर्नलगंज उपकेंद्र से जुड़ी बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPTCL) की ओर से 132 केवी विद्युत उपकेंद्र कर्नलगंज में अनुरक्षण कार्य के चलते 21 अप्रैल को दो घंटे की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधिशाषी अभियंता से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उपकेंद्र की 132/33 केवी मेन बस बार पर आवश्यक अनुरक्षण कार्य दिनांक 21 अप्रैल 2025 को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान कर्नलगंज उपकेंद्र से जुड़े सभी 33 केवी पोषक जैसे कर्नलगंज रूरल, कर्नलगंज तहसील, बालपुर, परसपुर, कटरा, भभुआ तथा दुबहा बाजार फीडर की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
विद्युत पारेषण खंड के अधिशाषी अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से उक्त अवधि में सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।



