21 नवंबर को एक घंटे के लिए बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 220 केवी विद्युत उपकेंद्र गोंडा से पोषित 33 केवी एनईआर फीडर पर आवश्यक अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। यह कार्य 21 नवंबर 2024 को सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा।
इस दौरान 220 केवी उपकेंद्र गोंडा से निर्गत 33 केवी एनईआर फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सर्वसाधारण एवं सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे उक्त अवधि में धैर्य बनाए रखें और सहयोग प्रदान करें।
विद्युत पारेषण खंड गोंडा के अधिशासी अभियंता ने बताया कि यह कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर और सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अति आवश्यक है।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को असुविधा से बचाने के लिए विभाग ने यह सूचना समय रहते जारी की है।



