प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
पूरे देश मे पुरानी पेंशन बहाली के लिए महाआंदोलन कर रहे अटेवा द्वारा 25 जनवरी को गोंडा मे पेंशन जागरूकता मार्च निकाला जाएगा। अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि शेयर बाजार आधारित नई पेंशन स्कीम ( एनपीएस ) मे लगातार धांधली व कम पेंशन की शिकायते आ रही है। शिक्षक एवं सरकारी कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर बहुत ही असुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि उनके कटौती के पैसों को शेयर बाजार पर आधारित कर दिया गया है और उसी आधार पर उनको पेंशन भी मिलेगी। एक तरह जहाँ एक दिन के सांसदों विधायकों को आज भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है वही दूसरी तरफ लगभग 30 साल से अधिक सेवा देने वाले देश के लगभग 80 लाख शिक्षक कर्मचारियों की सरकार पुरानी पेंशन बहाल नही कर रही है जिससे अब लगातार रोष बढ़ता चला जा रहा है। पिछले वर्ष 1 अक्टूबर को दिल्ली मे दस लाख से ज्यादा कर्मचारियों ने अटेवा की रैली मे पहुंचकर सीधा संदेश दे दिया था कि हमे एनपीएस मे संशोधन नही बल्कि पुरानी पेंशन बहाली ही चाहिए। पूरे देश मे अलग अलग राज्यों मे पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार अटेवा के द्वारा आवाज उठाई जा रही है। अटेवा उत्तर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों मे शिक्षक एवं कर्मचारी सड़को पर उतरकर शांति पूर्ण रूप से पेंशन मार्च निकालेगे और सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेगे, इसी क्रम मे गोंडा मे गांधी पार्क से अम्बेडकर चौराहे तक पेंशन जागरूकता मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद प्रदेश के लाखों शिक्षक कर्मचारी 4 फरवरी को लखनऊ मे सड़को पर उतरकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेगे। अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव ने ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों एवं कर्मचारियों का आह्वान करते हुए सभी से इस आंदोलन मे शामिल होकर अपने संवैधानिक हक के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया है।



