ग्राम पंचायत धनौली में “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित
सीडीओ अंकिता जैन ने सुनी जन समस्याएँ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा, 25 फरवरी 2025।
विकास खंड पंडरीकृपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली में “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा उठाए गए पेयजल समस्या, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से सुना गया।
सीडीओ ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान राशन कार्ड संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया, जिसके शीघ्र समाधान हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इसके अलावा, फार्मर रजिस्ट्रेशन और फैमिली आईडी के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। ग्राम पंचायत में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के संचालन और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की स्थिति पर भी चर्चा हुई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि डोर-टू-डोर कलेक्शन कार्य सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। इस लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए सीडीओ ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और सात दिनों के भीतर कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने का आदेश दिया।
इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, खंड विकास अधिकारी पंडरीकृपाल, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



