चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला सुरक्षा और सरकारी सेवाओं के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता OK

Gonda News

गोंडा, 5 अप्रैल 2025।
प्राथमिक विद्यालय पिपरी, रुपईडीह में शुक्रवार को बच्चों को उनके अधिकारों, सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की जानकारी देने हेतु एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग की चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बैनर और पंपलेट के माध्यम से बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 102 और 108 के बारे में विस्तार से बताया गया। टीम ने बच्चों को इन नंबरों के महत्व और उपयोग की जानकारी दी, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकें।
इसके साथ ही ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ अभियान के अंतर्गत बच्चियों की शिक्षा और सुरक्षा का संदेश भी प्रचारित किया गया। कार्यक्रम में पंपलेट वितरण और संवाद के माध्यम से छात्र-छात्राओं को लैंगिक समानता, शिक्षा के अधिकार और समाज में बेटियों की भूमिका के बारे में प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर नीतू त्रिपाठी, केस वर्कर देवमणि मिश्रा एवं मुकेश भारद्वाज ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें प्रेरणादायक उदाहरणों के माध्यम से जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
विद्यालय की अध्यापिकाएं वीना मिश्रा, श्वेता, सुषमा सहित दर्जनों बच्चे व अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने बच्चों में आत्मविश्वास और सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *