*”हर घर तिरंगा” कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले विभागों को 15 अगस्त को किया जाएगा सम्मानित-डीएम*
*”हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को पूरे सम्मान के साथ मनाए जाने के सभी विभागों को दिये गये निर्देश*
*”हर घर तिरंगा” कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाएगी रैली*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*गोण्डा 04 अगस्त,2025*।
गोंडा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करता है, बल्कि आमजन में देशप्रेम और एकता की भावना को भी मजबूत करता है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तिरंगे की आपूर्ति, वितरण और प्रचार-प्रसार की सभी व्यवस्थाएं शीघ्रातिशीघ्र सुनिश्चित कर ली जाएं। इसके साथ ही उन्होंने नगर निकायों, ग्राम पंचायतों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य संस्थानों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। तिरंगे के वितरण के लिए स्थानीय विक्रेताओं, स्वयं सहायता समूहों की सहायता ली जा रही है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक सरकारी कार्यालय, विद्यालय, अस्पताल तथा सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराने की व्यवस्था की जाए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रभात फेरी, वॉल पेंटिंग, तिरंगा यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर अभियान को जन आंदोलन का रूप दें और सुनिश्चित करें कि जनपद का प्रत्येक नागरिक इस कार्यक्रम में भागीदारी करे। उन्होंने कहा कि यह अभियान हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, एकता और गौरव का प्रतीक है, जिसे पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाना चाहिए।

“हर घर तिरंगा” का कार्यक्रम तीन चरणों में मनाया जाएगा।
प्रथम चरण 2 अगस्त से 8 अगस्त द्वितीय चरण 9 अगस्त से 12 अगस्त तथा तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा जिसके लिए सभी संबंधित वाक्य अधिकारी ने तैयारियां पूर्ण कर ली है।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कृषि अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *