कजरीतीज के दृष्टिगत बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर परिसर में स्थित तालाब की गई सफाई*
*जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में स्थित तालाब में मिली थी गंदगी एवं जलकुंभी*
*जनपद के धार्मिक स्थलों की स्वच्छता प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल-जिलाधिकारी*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*गोण्डा 23 अगस्त,2025*।
आगामी कजरीतीज जिलाभिषेक कार्यक्रम के सफल आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा विगत दिनों बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में स्थित ऐतिहासिक तालाब की स्थिति का जायजा लिया, जिसमें अत्यधिक गंदगी व जलकुंभी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि दो दिवस के भीतर तालाब की पूरी तरह से साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए, ताकि श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों की स्वच्छता प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही पंचायती राज विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए सफाई टीमों को तत्काल तैनात किया गया। मंदिर परिसर के तालाब एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों की गहन सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें जलकुंभी हटाई गई और पूरे क्षेत्र को स्वच्छ एवं व्यवस्थित किया गया।

जिला प्रशासन का यह प्रयास आगामी कजरी तीज जिलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *