Gondanews: गोंडा में 03 और Corona positive कोरोना पॉजिटिव केसेज की सूचना मिली है. 02 लोग नवाबगंज ब्लॉक और 01 व्यक्ति इटियाथोक ब्लॉक का रहने वाला है. ये सभी लोग मुंबई से पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भाग आए हैं. महाराष्ट्र शासन द्बारा सूचना के बाद इन लोगों के बारे मेँ जानकारी हुईं है. पॉजिटिव रिपोर्ट होने के बावजूद भागकर आने पर तीनो लोगों के खिलाफ महामारी ऐक्ट के तहत एफआईआर कराई जा रही है. इटियाथोक वाला मरीज लेवल-1 मेँ शिफ्ट किया जा चुका है. नवाबगंज के दोनों पॉजिटिव लोगों क़ो लाया जा रहा है।
जिले मेँ पॉजिटिव केसेज की कुल संख्या 19 हुई ।



