पुलिस अधीक्षक ने लिया आरक्षी भर्ती प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए सख्त निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में चल रहे अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण स्थल पर शुक्रवार, 26 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने निरीक्षण किया।
एसपी ने अभ्यार्थियों के प्रवेश द्वार, बायोमैट्रिक स्थल, और डीवी/पीएसटी स्थल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रक्रियाएं भर्ती के नियमों और शर्तों के अनुरूप ही पारदर्शी तरीके से संपन्न हों।
कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो और सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क और जिम्मेदार रहें। एसपी ने अभ्यार्थियों से बातचीत कर उनकी सुरक्षा और प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने यह भी बताया कि किसी प्रकार की शिकायत की स्थिति में अभ्यार्थी सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
जनपद गोण्डा में लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित 535 अर्ह अभ्यार्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को 50 अभ्यार्थियों का परीक्षण सुबह 9:15 बजे से प्रारंभ हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। भर्ती प्रक्रिया की सुचिता बनाए रखने के लिए गोपनीय और सार्वजनिक दोनों प्रकार की निगरानी टीमों को तैनात किया गया है।
पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की जा रही है, ताकि कोई अनियमितता न हो। पुलिस अधीक्षक ने यह सुनिश्चित किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ संपन्न हो।



