मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: 479 जोड़ों ने खाईं उम्र भर साथ निभाने की कसमें

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा, 20 जनवरी 2025: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में आयोजित विवाह समारोह में कुल 479 जोड़ों का विवाह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रायल पैराडाइज में आयोजित इस भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 49 जोड़ों का निकाह इस्लामिक परंपरा से और शेष जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम की व्यवस्थाएं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के निर्देशन में हुईं, जिसमें विवाह स्थल की विद्युत सुरक्षा, भोजन की गुणवत्ता और टेंट व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उपहार सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पांच सदस्यीय जांच टीम भी गठित की गई।

सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कहा, “हमारी सरकार गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म से हों।” उन्होंने बताया कि प्रति जोड़े ₹51,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें से ₹10,000 की गृहस्थी सामग्री, जैसे चांदी की पायल-बिछिया, स्टील का डिनर सेट, प्रेशर कुकर, वर-वधू के कपड़े, दीवार घड़ी और सौंदर्य प्रशासन किट शामिल हैं। विवाह के बाद ₹35,000 सीधे वधू के खाते में जमा किए जाते हैं, जबकि आयोजन पर ₹6,000 खर्च किए जाते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा और समस्त विकासखंडों के खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *