कैसरगंज (बहराइच) :विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नेता मसूद आलम खान का नामांकन होने के बाद प्रत्याशी बदलने से सपा समर्थकों में भारी उबाल देखने को मिल रहा है, हजारों की संख्या मे सपा कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और मसूद आलम के समर्थन मे नारे लगाए।
वहीं कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र मे आक्रोषित कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जुलूस निकालकऱ प्रदर्शन किया और वर्त्तमान प्रत्याशी आनंद यादव व पूर्व मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए यासिर शाह का पुतला जलाया, कैसरगंज विधानसभा मे जरवल ब्लॉक कैसरगंज, फखरपुर. ब्लॉक मे हजारों की संख्या मे लोग सड़कों पर उतरकर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैँ। वहां के लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से टिकट बहाल करने की गुहार लगायी, कहा अगर टिकट बहाल नहीं हुआ तो मंडल की सभी 20 सीटों से मुस्लिम समाज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का बहिष्कार करेंगे । साथ ही लोगों को उम्मीद है की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव टिकट बहाल करेंगे। वहीं सपा नेता मसूद आलम ने कहा की उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पूरा भरोसा है, और लोगों से धैर्य रखने की अपील की है।



