इनाम पाकर गदगद हुए प्राथमिक विद्यालय के बच्चे
लखनऊ। राजधानी के नरपत खेड़ा पारा के प्राथमिक विद्यालय के बच्चो के लिए गुरुवार का दिन खुशियों भरा रहा। मौका था सुमन फाउंडेशन की ओर से मेधावी बच्चो को पुरस्कृत करने के प्रोग्राम का। विद्यालय में कक्षा एक से लेकर पांचवी तक के प्रत्येक कक्षा से पांच मेधावी बच्चो का चयन किया गया जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में बेहतर किया। इनाम के रूप में पच्चीस मेधावी बच्चो को लंच बॉक्स और चॉकलेट का वितरण हुआ। यह वितरण संस्था के सदस्यों एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय से प्रधानाचार्य एवं टीचर्स मौजूद रहे। सुमन फाउंडेशन की अध्य्क्ष सुमन सिंह द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर राजीव गुप्ता, आर के चौरसिया, मीनाक्षी, अनीता, कीर्ति उपस्थित रहे।



