Chaitra Navratri : नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप श्री शैलपुत्री का पूजन किया जाता है. मां के इस भव्य स्वरूप की उत्पत्ति शैल यानी पत्थर से हुई है और इसीलिए मां को शैलपुत्री नाम से जाना जाता है.मां के इस स्वरुप को वृषारूढ़ भी कहते हैं क्योंकि मां शैलपुत्री का वाहन वृष यानी बैल है।



