लखनऊ: दिनांक 13.05.2022 को न्याय पंचायत ढ़ेढेमऊ की संकुल बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय ढ़ेढेमऊ, मलिहाबाद लखनऊ में पूर्व सूचना के आधार पर प्रातः 9 बजे आयोजित की गयी।

बैठक में ढ़ेढेमऊ न्यायपंचायत के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ इं.अ./स.अ. एवं सभी शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।

मीटिंग में सर्वप्रथम संकुल शिक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय ने ‘विद्यालयों में लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन को पूरा करने हेतु चर्चा की।
तत्पश्चात कायाकल्प के बिन्दुओं के संतृप्तता की स्थित, कम्पोजिट ग्रांट के व्यय की स्थिति तथा12-14 वय वर्ग के वैक्सीन लगाने की स्थिति तथा गूगल शीट भरने की स्थिति पर चर्चा की गई |

संकुल शिक्षक श्रीमती निकहत फातिमा जी ने पिछली बैठक के कार्यवृत्त वर्तमान में विद्यालयों में उपस्थिति की समीक्षा, पर चर्चा की।
रूम टू रीड से आए हुए श्री मुकेश सैनी जी ने सक्रिय पुस्तकालय पर चर्चा की।
प्रा.वि अटौरा की प्रा.अ. शालिनी पाण्डेय ‘सजल’ ने अपनी कुछ कविताएँ साझा की, तथा अपनी आगामी प्रकाशित होने वाली पुस्तक एवं उसके विमोचन की सूचना साझा की।

उपस्थिति शिक्षक सदस्यों में रंजना जी, विभा श्रीवास्तव, नियाज़ अहमद, दिनेश सिंह,संजय जोशी मो.तारिक, सीमा सिंह, आरती वर्मा, फरहत क़माल,आरती, रचना शुक्ला, अर्चना सिंह आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *