अलीगढ़:राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों की मदद के लिए हैंड्स फ़ॉर हेल्प द्वारा गोद लिए गए 101 क्षय रोगियों को सभागार, जिला मलखान सिंह अस्पताल पर पोषण सामग्री का वितरण किया गया।
इस संदर्भ में मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेन्ट के अनुसार मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर ने पोषण सामग्री वितरण पर संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पोषण हेतु मिलने वाली सामग्री का सेवन केवल मरीज व्यक्तिगत रूप से करें। इसके अलावा किसी अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।
*आहार सामग्री में संस्था की तरफ से टी बी रोगियों के लिए दलिया, सत्तू, प्रोटीन डिब्बा, गुड़, सोयाबीन बरी, पोहा, भुने चने व बिस्किट* आदि का वितरण किया गया।
मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेन्ट के अनुसार टी बी रोगी को अपने उचित आहार का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही डॉट सेंटर से दी जाने वाली दवाओं को समय पर नियमित रूप से लेना चाहिए। जिससे वो शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ हो सकें।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर ने कहा कि क्षय रोगियों हेतु ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम होते रहने चाहिए। ताकि आर्थिक रूप से कमज़ोर रोगीयों को पोषाहार की कमी ना होने पाए। इसके लिए हैंड्स फ़ॉर हैल्प धन्यवाद की पात्र है।
जिला मलखान सिंह अस्पताल की मुख्य चिकित्साअधीक्षिका डॉ ईश्वरी देवी ने संस्था द्वारा किये गए इस पोषाहार वितरण कार्यक्रम को सराहा और संस्था का आभार व्यक्त किया।
इधर हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था से प्रमुख रूप से डॉ०डी०के वर्मा,पीयूष अरोरा, मिंकू गर्ग, अन्नू भैया, विशाल मर्चेन्ट, राहुल वशिष्ठ, विवेक अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, जितेंद्र टीडी, चौ.अजय सिंह, सतीश शर्मा, जॉली मामा, दीपक खन्ना, नीरज रानी, अरुन शर्मा,शिवम माहेश्वरी,विशाल भारती, केपी यादव, जोगेश दुआ, सुशील उपाध्याय, दीपक गुप्ता (कुमार टिम्बर), ब्रजेश वशिष्ठ, मीरा सिंह, सी एल अग्रवाल, बालाजी मंडल से प्रधान उर्फ गोपाल ज़ी,अजय गुप्ता गुरु, आदि मौजूद रहे।



