गोण्डा, संवाददाता। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय सप्ताह भर के भीतर पढ़ाई के लिए एक एफएम चैनल की शुरुआत करने जा रहा है। इस एफएम से योगा पढाई, और विभिन्न टिप्स दिए जायेगे। इसके अलावा विशेषज्ञों की राय, ग्रुप डिस्कसन और लोकगीत की शृंखला पेश होगी। प्राचार्या डॉ आरती श्रीवास्तव और दीपेन सिन्हा ने बताया कि एफएम की टेस्टिंग शुरू हो गई है। रविवार को तीन घण्टे की टेस्टिंग की गई।



