इस्लाम खां – वरिष्ठ संवाददाता।
गोंडा। शहर से सटे मुन्नन खां चौराहा स्थित एक पुराने नीम के पेड़ में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग बुझाया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
जिले के झंझरी ब्लाक के ग्राम पंचायत गिर्द गोंडा में गोंडा – फैजाबाद पर मुन्नन खां चौराहा स्थित एक पुराने नीम के पेड़ में शनिवार की सुबह आग लग गई। आग देखकर अफरातफरी मच गई। हवा चलते देख लोगों को डर सताने लगी कहीं आग दुकान मकान तक न पहुंच जाए। मुहल्ले के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन पेड़ के अंदर से सूखकर खोखला हो जाने अन्दर तक आग पहुंच जाने से बुझ नही सकी। लोगों ने इसकी सूचना डायल 108 पर दी थोड़े ही देर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम व सदभावना पुलिस चौकी की अपाची टीम पहुंची। दमकल कर्मियों की टीम ने आग पेड़ में लगी आग को बुझा दिया।
पुराने खोखले नीम के पेड़ के सड़क पर गिरने का खतरा
गोंडा। काफी पुराना होने की वजह से नीम के पेड़ का आधा हिस्सा हरा है जबकि पेड़ का आधा हिस्सा सूख कर खोखला हो गया है। पेड़ बड़ा व पुराना है। खोखला हो जाने से अब इस पेड़ के कभी भी हाईटेंशन तार के साथ गोंडा – फैजाबाद हाईवे सड़क पर गिरने का खतरा बढ़ गया है। अगर ऐसा हुआ तो बड़ी जन हानि हो सकती है। मुहल्ले के लोगों ने उक्त जर्जर पेड़ को वन विभाग से कटवाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पेड़ अचानक गिरा तो तो बिजली के तार के साथ सड़क पर आ जाएगा जिससे आने जाने वाले यात्रियों को जान माल का नुकसान हो सकता है।



