गोंडा, संवादाता
ड्रग इंस्पेक्टर ने की दवा की दुकानों पर की छापेमारी,संदिग्ध दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मानकों को दरकिनार कर दवा बेची जाती मिली
Gonda:भारत सरकार के 14 दवाओं के बिक्री को बंद करने के आदेश के बाद औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी की।
ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो के नेतृत्व मे टीम ने शनिवार को कई मेडिकल स्टोरों की जांच की। संदिग्ध दिखने वाले दवाओं को जांच के लिए भेजा।
ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि 2 जून से 14 औषधियों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई थी जिसके बाद संबंधित मेडिकल स्टोर स्वामियों को प्रतिबंधित दवाएं निर्माता कंपनियों को वापस भेजने का निर्देश जारी किए थे। वही लगातार प्राप्त शिकायत पर इटियाथोक रमवापुर मेडिकल स्टोर का नाम वैभव मेडिकल एजेंसी, बाबागंज में आशीष मेडिकल एजेंसी व हिंदुस्तान मेडिकल एजेंसी एवम डेहरास चौराहे पर शिव मेडिकल्स व कुमार मेडिकल हॉल नकली व नशीली दवाओं पर एवं प्रतिबंधित 14 दवाइयों की रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही की गई एवम शासन द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र मैं नकली औषधी विक्रय करने के जांच आदेश दिए गए हैं उक्त के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सुभागपुर पंडरी कृपालन को व प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र जिला अस्पताल व प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र महिला अस्पताल के सामने 17 जून को जांच कर बिना फार्मेसिस्ट के दवा बिक्री व बिना शेड्यूल एच वन का रजिस्टर , लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन संतोषजनक नहीं पाया जा रहा है। बिना कैश मेमो के औषधी विक्रय किया जा रहा है । निरीक्षण नहीं सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल को प्रेषित किया जा रहा है जिस के क्रम में नोटिस भेजकर उचित कार्रवाई की जाएगी। 4 औषधियों की गुणवत्ता में संदेह होने पर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी ।



