गोंडा(छपिया): शिक्षा क्षेत्र छपिया में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन कायाकल्प ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बेहतरीन कार्यों से विद्यालयों की दशा में बेहतरीन सुधार किया गया है।

कायाकल्प योजना से यह सरकारी विद्यालय कॉन्वेंट स्कूलों से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। बीते 6 माह में खंड विकास अधिकारी छपिया डॉक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर कंपोजिट विद्यालय संगवा में सुसज्जित भवन,खेल मैदान,वृक्षारोपण के द्वारा बनाया गया पार्क, सेल्फी प्वाइंट, बच्चों के लिए भोजन सेड, बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था , लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं कॉन्वेंट स्कूलों को भी मात दे रहा है।

प्राथमिक विद्यालय संगवा को शहरी विद्यालय का दर्जा प्राप्त हो सके:सचिव श्याम जी पांडेय

ग्राम पंचायत सचिव श्याम जी पांडेय ने बताया की शासन के मंशा अनुरूप तथा ग्राम प्रधानों के सहयोग से शिक्षा क्षेत्र में कायाकल्प योजना से प्राथमिक विद्यालय चटकनवा के परिसर में भवन को सुसज्जित बनाने के साथ-साथ बच्चों के भोजन करने के लिए भोजन सेड, बाल मनोहर चित्रकारी, दिव्यांग शौचालय, हैंडवॉश, पार्क, गांधी चबूतरा बनाया गया है। पंचायत सचिव श्याम जी पांडेय ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय संगवा व चटकनवा विद्यालय को एक मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने का कार्य किया गया है। कंपोजिट विद्यालय चटकनवा मे कायाकल्प योजना के तहत हुए कार्यों से विद्यालय की गुणवत्ता में काफी परिवर्तन हुआ है। इस विद्यालय में गेट बाउंड्री वाल, खेल के लिए पार्क और बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय क्लास रूम में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराई गई है।

डा०राघवेंद्र प्रताप सिंह ,(खण्ड विकास अधिकारी )

खंड विकास अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देश में 19 आधार भूत सुविधाओं में सुधार कर बड़े पैमाने पर कंपोजिट विद्यालय बभनीखास, चटकनवा, प्राथमिक विद्यालय संगवा,सिसहनी,सहित शिक्षा क्षेत्र छपिया के अन्य प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों को माडल युक्त बनाकर उन्हें आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित कराने का कार्य मिशन कायाकल्प योजना के तहत कराया जा रहा है।कायाकल्प से विद्यालयों की गुणवत्ता में वृद्धि के साथ छात्र-छात्राओं की संख्या में इजाफा हुआ है।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *