इस्लाम खां – प्रमुख संवाददाता

गोंडा। जिले की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब की ओर से रविवार को एससीपीएम हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के रोटेरियन 15 महादानियों ने रक्तदान किया।
शिविर में आए रोटेरियननो ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह दान इंसान का जीवन बचाने में काम आता है।ऐसे आयोजन रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन हाउस लगातार करता चला आ रहा है।

(एससीपीएम हॉस्पिटल में रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के रक्तदान शिविर में रक्तदान करते क्लब के सदस्य)

रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के अध्यक्ष रोटेरियन अरविंद श्रीवास्तव उर्फ गप्पू भैया ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी नहीं आती बल्कि इससे कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके आप किसी की जान बचाते हैं और अपने शरीर को स्वस्थ बनाते हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि रक्तदान हम सिर्फ दूसरों के फायदे के लिए कर रहे हैं। यानी ब्लड डोनेट करने का जितना फायदा दूसरे को होता है, उससे दोगुना यह आपके लिए फायदेमंद है। रक्तदान के महादानी रवि रस्तोगी, डॉ. आलोक अग्रवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव गप्पू भैया, पीयूष मित्तल, उमेश शाह ,एसपी सिंह, पूजा छाबड़ा ,रोली श्रीवास्तव ,पंकज सिन्हा , आशीष अग्रवाल, ममता अग्रवाल ,चेतन अग्रवाल ,सरवन अग्रवाल ,गोपाल मित्तल ,सिद्धार्थ मोदी ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के सचिव रोटेरियन आलोक सिन्हा ने बताया कि क्लब ने यह संकल्प लिया है की हर तीन माह पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा और समाज में रक्तदान करने के फायदे लोगों को बताए जाएंगे ताकि लोगों को जीवनदान दिये के इस पुनीत कार्य के लिए जनमानस को प्रेरित किया जा सके। रक्तदान के सफल कार्यक्रम पर रोटरी क्लब के समस्त पदाधिकारी सदस्यों रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया। रोटेरियन वाईके अग्रवाल,कमल साह, विमल साह नीरज जैन,आशीष अग्रवाल,अजय अग्रवाल, हर्षवर्धन,अश्विनी श्रीवास्तव ने शिविर के आयोजन में अहम योगदान दिया। रक्तदान शिविर का संचालन रक्तदान प्रभारी डॉ अनिल तिवारी ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *