डॉ. अख्तर अली
Gondanews:गोंडा जिले के लिए गर्व की विषय है कि जिले के डॉ. अख्तर अली को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सेंटर फॉर जेनेटिक डिस्ऑर्डर्स (CGD- अनुवांशिक रोग विज्ञान केंद्र) का समन्वयक नियुक्त किया गया है . डॉ. अली CGD के संस्थापक सदस्य भी हैं. वह BHU में पिछले 15 से अधिक वर्षो से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, एवं BHU हॉस्पिटल के जिनेटिक जांच के इंचार्ज हैं. उन्होंने अनुवांशिक बीमारियों पर वैश्विक स्तर के अनेकों शोध किए हैं.
पिछले वर्ष डॉ अली को जन्मजात कटे होंठ एवं तालु के genetic कारणों की खोज करने वाली उनके शोध को Edinbourgh UK में बेस्ट रिसर्च घोषित किया गया।
डॉ अली का लैब genetic बीमारियों की जांच एवं उसके कारणों की खोज, और खून के कैंसर के इलाज पर रिसर्च करती है.डॉ अली के लैब में वर्तमान में MD, PhD, एवं रिसर्च साइंटिस्ट्स सहित कुल 24 रिसर्चर्स कार्य कर रहे हैं।
डॉ. अख्तर अली BHU के इंटरनेशनल हाउस काम्प्लेक्स के प्रशासनिक संरक्षक भी हैं जिसमें 50 देशों के लगभग 1000 से अधिक छात्र छात्राएं रहते है. उनका कहना है कि आज के छात्र-छात्राओं को नए तथा अपनी रुचि वाले विषयों के बारे में पता करना चाहिए, और परिश्रम करें, हार न माने, शिक्षकों व बड़ों से सलाह लें, कामयाबी ज़रूर हासिल होगी।



