गोण्डा, संवाददाता। शासन के निर्देश के क्रम में अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए बुधवार को अध्यक्ष जिला पंचायत घनश्याम मिश्रा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक की गई। जिसका संचालन अपर मुख्य अधिकारी पुनीत वर्मा ने किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि जिला विकास अधिकारी सुशील श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अपर मुख्य अधिकारी ने प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण अभियान 2023-24 को परवान चढ़ाने पर जोर डाला। जिला पंचायत की परिसम्पत्तियों एवं मार्गों के किनारे पौधरोपण किये जाने का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा। जिस पर अध्यक्ष मिश्रा ने सदन को अवगत कराया गया कि जिला पंचायत को निर्मित एवं निर्माणाधीन अमृत सरोवरों, जिला पंचायत के मार्गों के किनारे एवं अन्य परिसम्पत्तियों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराना है। बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सदस्यों से भी अपील किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक मार्गों एवं अपने घरों के आस-पास अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में सहयोग करें। बैठक में विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, प्रतिनिधि सांसद गोण्डा रमाशंकर मिश्रा, प्रमुख तरबगंज मनोज पांडे एवं जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह, चन्द्रप्रकाश सिंह, अनवर शकील, अमरीशदत्त सिंह, मनोज शुक्ला, प्रेमा देवी, शांतिभूषण मणि त्रिपाठी, अर्चना सिंह, विनय शंकर, अनामिका आदि ने पौधारोपण के महत्व एवं आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में कार्यालय के कर अधिकारी, अवर अभियन्ता, लेखाकार, प्रशासनिक अधिकारी आदि कर्मचारी भी उपस्थित रहे।



