गोण्डा। आकांक्षी विकास खंड पंडरीकृपाल की प्रगति की समीक्षा के लिए दिल्ली की एक टीम जिले में आई। ज्वाइंट डायरेक्टर बृजेश यादव, रिसर्च ऑफिसर रवि पटनी और यूनिसेफ प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक कर प्रगति की समीक्षा की साथ ही फील्ड विजिट भी किया।
खंड विकास कार्यालय सभागार में समीक्षा प्रारंभ की गई की जिसमे मुख्य रूप से सांख्यकीय अधिकारी अरूण सिंह, खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव, सीएचसी अधीक्षिका डॉ पूजा जासवाल, सीडीपीओ अभिषेक दुबे, बीईओ अजय त्रिपाठी, यूनिसेफ के डिविजनल हेड उपस्थित रहे। एक एक कर सभी विभाग की बिंदुवार सभी इंडिकेटर्स पर समीक्षा की गई । अच्छे कार्यों की प्रशंसा करने के साथ ही, पाई गई कमियों को सुधारने का भी निर्देश दिया गया। इसके पश्चात बाल विकास कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया।



